देहरादून / हरिद्वार- थाना भगवानपुर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ को लेकर उत्तराखंड डीजीपी अभिनव कुमार ने राजधानी देहरादून में प्रेस वार्ता कर जनपद हरिद्वार के अंतर्गत थाना भगवानपुर क्षेत्र में रात में हुई घटना को लेकर घटनाक्रम की फुल जानकारी देते हुए बताया कि थाना भगवानपुर क्षेत्र में देर रात मुठभेड़ में ढेर हुए बदमाश की शिनाख्त अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र सुरेंद्र सिंह जिसका पता फतेहगढ़ चुड़ियाला रोड नगली भट्ट अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू उधम सिंह नगर के नानकमत्ता गुरुद्वारा के बाबा तरसेम सिंह की हत्या में लगातार चला आ रहा था। जिसके ऊपर एक लाख का इनाम घोषित था। पुलिस ने हत्या मामले में अभी तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसमें एक लाख इनाम के तीन इनामी अभी भी फरार चल रहे हैं जिनको तलासने के लिए पुलिस सरगर्मी से जुटी हुई है। आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि 28 मार्च 2024 की सुबह डेरा कर सेवा नानक माता के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने डेरा के बरामदे में कुर्सी पर बैठे हुए बाबा तरसेम सिंह की राइफल से मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे हुए व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर एवं पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर एवं क्षेत्राधिकार खटीमा एवं क्षेत्राधिकार सितारगंज व जनपद के अलग अलग थानों के थाना अध्यक्षों व प्रभारी निरीक्षकों मय पुलिस फोर्स तथा एसओजी की मौके पर टीम पहुंची। अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस की 11 टीम में गठित की गई तथा घटना की जानकारी जुटाने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइकसवारो की पहचान के प्रयास हुऐ, जिसमें हत्या के संबंध में जसवीर सिंह निवासी चारू बेटा थाना खटीमा की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था पुलिस को जांच के दौरान हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों के भी शामिल होने के पुख्ता सबूत हाथ लगे हत्या की विवेचना बहादुर सिंह चौहान और क्षेत्राधिकार सितारगंज को सौंपी गई। जैसे ही पुलिस को पुख्ता सबूत हाथ लगे उसी के आधार पर पुलिस टीम ने 03/04/2024 को 02 आरोपियों दिलबाग सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी कबीरपुर थाना निगोही जनपद
शाहजहांपुर और अमनदीप उर्फ काला पुत्र कुलदीप सिंह निवासी बरा जगत थाना अमरिया जिला पीलीभीत, 04/04/2024 को 02 और आरोपियों बलकार सिंह पुत्र दर्शनदा सिंह निवासी बाधेनकऍजा थाना करेली जिला पीलीभीत और हरविंदर सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी रणधीरपुर चकुलिया मझरा सतनुवा थाना तिलहर जिला शाहजहांपुर। 06/04/2024 को 02 आरोपी जसपाल सिंह भट्टी उर्फ मिंटू पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम सीहौर थाना बिलासपुर जिला रामपुर हाल निवासी केशवाला मोड कोतवाली बाजपुर जिला उधम सिंह नगर व आरोपी प्रगट सिंह पुत्र सोबरन सिंह निवासी तुलापुरा थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत और 07/04/2024 को 01 और सुखदेव सिंह गिल उर्फ सोनू पुत्र सतपाल सिंह निवासी बन्ना खेड़ा थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं, पुलिस ने घटना के संबंध में वारदात में इस्तेमाल दो कारें, डीवीआर, मोबाइल फोन आदि बरामद किये।
उन्होंने बताया कि हत्या के मुख्यारोपी शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ गंडा और सरबजीत सिंह फरार हो गये। जिनके खिलाफ पुलिस ने न्यायालय से वारंट प्राप्त कर उन पर 01 लाख रूपये का ईनाम घोषित किया गया। जिनमें अमरजीत सिंह बिट्टू उर्फ गंडा को पुलिस ने जनपद हरिद्वार में थाना भगवानपुर क्षेत्र के अंतर्गत मुठभेड़ में मार गिराया है। लेकिन अभी भी हत्याकाण्ड में शामिल तीन आरोपी अभी भी फरार है। जिनमें फरार एक लाख के इनामी सरबजीत सिंह पुत्र स्वरूप सिंह निवासी मियाविंड थाना वैरोवाल जिला तरनतारण पंजाब (शूटर), सुल्तान सिंह पुत्र इन्दर सिंह निवासी गदाफार्म थाना बिलासपुर जिला रामपुर और सतनाम सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी कुईया महोलिया थाना बंडा जिला शाहजहाँपुर शामिल है। जिनको दबोचने के लिए पुलिस की टीमें पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली के लिए रवाना की गयी है। जिनको दबोचने के लिए पुलिस टीमे उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है।
प्रेस वार्ता के दौरान उत्तराखंड के अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करण सिंह नगन्याल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल मौजूद रहे।