Mon. Apr 7th, 2025
उत्राखंड नगर निकाय चुनाव अपने उरूजपर है
3 0
Read Time:3 Minute, 34 Second

कच्चे मकां पक्के लोग
ढुंढ के लाओ सच्चे लोग
उत्राखंड नगर निकाय चुनाव अपने उरूज
पर है हरिद्वार जिले मे जहाँ बड़ी बड़ी राष्ट्रिय पार्टियों अपने अपने स्टार परचारक बुला लिए है अपनी अपनी पार्टियों विकास कार्य व अपनी उपलबधिया बताने के लिए
वही रुड़की भी किसी पीछे नही है रुड़की मे इस वक़्त पूरा रंग चड़ा हुआ है जहाँ एक तरफ निर्दलीय परत्यशी यशपाल राणा तो दूसरी तरफ कांग्रेस परत्याशी सचिन गुप्ता की पत्नी पूजा गुप्ता मैदान मे है जैसा की आप सब लोग मोहल्ला सत्ती वार्ड नंबर 34 से रूड़की सियासत और वोटो का उद्धार होता है आप सभी लोग जानते रुड़की की सियासत मे सत्ती का बड़ा अहं रोल रहता है यही se तय होता है के मुस्लिम वोट किस तरफ जायेंगे और जो पार्टी मुस्लिम वोटो के साथ अपना परचम लहराती है वही पार्टी विजय होती है वही सत्ती मोहल्ला वार्ड 34 से पार्षद पद दो उम्मीदवार मोहसिन अल्वी और जनाब हाजी फज़लु रहमान उर्फ़ छोटे भाई है जन संपर्क से हमे ये मालूम हुआ है के जहाँ एक पार्षद को जनता का वो प्यार नही मिल पा रहा जो पिछली बार मिल था इसकी वजहा ये बताई जा रही जो वादे जनता से किये वो पूरे नही कर पाए हमारी मुलाक़ात एक शायर से हुई जिससे के चुनाव के बाद मुशायरा कराने वादा किया गया था जो के जीतने के बाद पूरा नही किया गया इसके अलावा दिलशाद उर्फ सादे के मकान के झगडे मे पार्षद साहब ने सादे को 8000 रुपए दिलवाने की बात कही थी जो के गरीब सादे नही दिलवाये गए इसी वजहा दोनों के स्पोटर उनका साथ देने को तैयार नही है दूसरी तरफ मोहल्ले ke मोज्ज़ीज़ लोगो की नाराजगी भी पिछले पार्षद के लिए महसूस हुई मोहल्ले लोगो का विश्वास इस बार हाजी फाज़लु रहमान पर जम चुका है जो के हर तरहा की सियासत ब खूबी वाक़िफ़ है किस तरह अपने लोगो के काम करना है अच्छी तरहा जानते है किसी यहाँ कोई सुख दुख हो फाज़लु रहमान हर जगहा मिलते है फज़लु रहमान रूड़की नगर के मशहूर समाज सैवी लोगो मे जाने जाते है जोकी छोटे बड़ों का एहतराम करते है अगर रूड़की मुस्लिम बाहुलये होता तो उन्हे मेयर या विधायक भी देखा जा सकता था रहम दिल व अच्छे अखलाक के मालिक होने की वजहा फाज़लु रहमान सत्ती मोहल्ले के लोगों पहली पसंद बने हुए है अब देखना ये के ये प्यार ये मोहब्बत किस हद तक वोटो मे तब्दील होता है ये आने वाली 23 तारिक़ को ही पता लग पायेगा
धन्यवाद

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %