छात्र को बेरहमी से पीटने वाली वायरल वीडियो सीतापुर उत्तर प्रदेश की है जिसे कुछ शरारती तत्वों द्वारा हरिद्वार के गुरुकुल छात्रावास की बताकर तेजी से वायरल किया जा रहा था। वायरल वीडियो के बारे में जब एसएसपी परमेंद्र डोबाल के निर्देश पर खोजबीन हुई तो पता चला वायरल वीडियो का हरिद्वार से दूर-दूर तक कोई ताल्लुक नहीं, वीडियो की पुष्टि होने पर पुलिस कप्तान ने वीडियो को हरिद्वार की बता कर वायरल करने वाले असामाजिक तत्वों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
एसएसपी ने बताया कि वीडियो को हरिद्वार की बताकर माहौल खराब करने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
खोजबीन में पता चला की वीडियो थाना सिधौंली जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश का है जिस संबंध में थाना सिधौंली सीतापुर में मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक सतीश निवासी सीतापुर,उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस संबंध में यूपी पुलिस द्वारा अपना स्टेटमेंट भी दिया गया था।
उत्तर प्रदेश के सीतापुर की छात्रा को बेरहमी से पीटने का वीडियो हुआ वायरल, कुछ शरारती तत्वों द्वारा यह घटना हरिद्वार की बतायी गयी जिसका कप्तान ने किया खंडन।