कलियर (रुड़की): साबिर पाक के 756 वे उर्स में साबिर पाक दरगाह में
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए चादर चढ़ाई। शादाब शम्स ने कहा ” हिंदुस्तान में कलियर शरीफ में देश का दूसरा सबसे बड़ा उर्स लगता है अजमेर शरीफ के बाद। पूरी दुनिया से जायरीन कलियर शरीफ साबिर पाक दरगाह में आते हैं। साउथ अफ्रीका लंदन इंग्लैंड से भी डेलिगेशन आया है अलग-अलग मुल्कों से पाकिस्तान बांग्लादेश अफगानिस्तान मलेशिया इंडोनेशिया से लगातार जायरीन आते रहते हैं आगे उन्होंने कहा कि साबिर पाक के मानने वाले पूरी दुनिया में है। सबर का पैगाम हमेशा, साबिर पाक दरगाहों से देते रहे है। ये दरगाहें धर्म, जात-पात से ऊपर उठकर हैं। यहां कभी किसी प्रकार का भेदभाव छुआछूत नहीं रहा 756 वर्ष से यह सिलसिला लगातार चला आ रहा है। दुनिया में अमन का पैगाम जाए दुनिया नफरतों के लिए बहुत छोटी है शांति के लिए भारत हमेशा सबसे आगे रहा है, आगे उन्होंने कहा भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जहां देश एक दूसरे को तबाह करने में लगे हुए हैं वहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शांति का पैगाम लेकर जा रहे हैं और लगातार प्रयास कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर उन्होंने साबिर पाक दरगाह कलियर शरीफ में उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए चादर चढ़ाई देश को विश्व गुरु बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वस्थ रहना आवश्यक है। जिसके लिए उन्होंने साबिर पाक दरगाह में चादर चढ़ा कर उनके लिए दुआ की है।
वीडियो देखें-