Mon. Dec 23rd, 2024
आगजनी की घटना के त्वरित अनावरण पर व्यापार मण्डल द्वारा एसएसपी देहरादून को किया सम्मानित।
1 0
Read Time:2 Minute, 30 Second

पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए एसएसपी देहरादून को पुष्प गुच्छ किया भेंट।

फाइल फोटो

दिनांक: 24/25-04-24 की रात्रि पल्टन बाजार में हुई आगजनी की घटना में दून पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त अरूण कालरा को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आज दिनांक: 27-04-24 को व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से शिष्टाचार भेंट की गई। भेंट के दौरान व्यापारी वर्ग द्वारा एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु दून पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। शिष्टाचार भेंट के दौरान व्यापारी वर्ग से वार्ता के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा सम्पूर्ण बाजार क्षेत्र का सर्वे कर महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी, जिसमें व्यापारी वर्ग द्वारा अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।

शिष्टाचार भेंट के दौरान श्री सिद्धर्थ अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष, दून उद्योग व्यापार मण्डल, श्री सन्तोख नागपाल  अध्यक्ष पल्टन बाजार व्यापार मण्डल, श्री सुनील मैसोन महासचिव दून उद्योग व्यापार मण्डल, श्री कालू भगत, श्री हरविन्दर सिंह, श्री अभिषेक कक्कड व व्यापार मण्डल के अन्य सहयोगी/व्यापारी वर्ग उपस्थित रहे।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %