झबरेड़ा (हरिद्वार): झबरेड़ा में पुलिस और प्रशासनिक टीम द्वारा दिनांक 07/05/2025 को क्षेत्र में चल रहे फर्जी मद्रासो पर तहसील रुड़की की प्रशासनिक टीम, थाना झबरेड़ा पुलिस एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना झबरेड़ा क्षेत्रान्तर्गत दो अवैध मदरसों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई।
बिना पंजीकरण एवं वैध दस्तावेजों के संचालित मदरसों पर संयुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही के चलते अवैध मद्रासो में हड़कंप मच गया।
ग्राम खाता खेड़ी स्थित सराजुल कुर्रान मदरसा एवं ग्राम पाडुली गेंदा स्थित अरबिया रहमिया मदरसा के संचालकों से वैध पंजीकरण एवं संचालन से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा गया, परंतु किसी भी संस्था द्वारा कोई संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। वैध दस्तावेजों के अभाव में दोनों मदरसों को प्रशासन द्वारा मौके पर सील कर दिया गया।
इस कार्रवाई के दौरान उपजिलाधिकारी रुड़की, नायब तहसीलदार रुड़की, थाना झबरेड़ा से प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह, पुलिस बल एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारीगण मौके पर उपस्थित रहे।