3
0
Read Time:1 Minute, 31 Second
रानीपुर (हरिद्वार): अवैध खनन माफिया पर हरिद्वार पुलिस लगातार
कार्रवाही कर रही एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े निर्देशों का पालन करने के क्रम में रानीपुर पुलिस द्वारा अवैध रेत से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली को छापेमारी के दौरान अवैध खनन में सीज किया है। आपको बता दें, बंदा नंबर 3 सुमन नगर से एक ट्रैक्टर ट्राली सोनालिका जिसका नंबर UK 17 J 9625 है, जिसका चालक विजय पुत्र उमेश कुमार निवासी ग्राम गढ़ रानीपुर हरिद्वार को अवैध खनन ले जाते हुए पड़ा। ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रेत भरी हुई थी। मौके पर पुलिस टीम द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर मोटर वाहन अधिनियम में सीज किया गया। रानीपुर पुलिस टीम में कमल मोहन भंडारी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर, उप निरीक्षक अमित नौटियाल, कांस्टेबल दीपक रावत, कांस्टेबल सुमन डोभाल शामिल रहे।