पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड श्री अशोक कुमार का आज जनपद हरिद्वार में आगमन हुआ।
डीजीपी अशोक कुमार ने हरिद्वार पहुंचकर जनसंवाद , गंगा पूजन और अपना 34 वर्ष का अनुभव साझा किया। हरिद्वार के एसएसपी परमेंद्र डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार के पुलिस अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
इस दौरान हरिद्वार के एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह में शहर के कई संगठनों के प्रतिनिधियों ,सामाजिक कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने भी उनका स्वागत सम्मान किया। साथ में डीजीपी अशोक कुमार की पत्नी अलकनंदा अशोक भी शामिल रही। सीसीआर में डीजीपी अशोक कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की सभी पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत सम्मान किया।
गौरतलब है कि डीजीपी अशोक कुमार 30 नवंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं। अब 1996 बैच के आईपीएस अभिनव कुमार को एक दिसंबर से उत्तराखंड के नए डीजीपी के पद का कार्यभार दिया गया है , अग्रिम आदेशों तक।