दून पुलिस के हत्थे चढ़ा धोखाधड़ी में फरार ईनामी अभियुक्त, दिल्ली से किया गिरफ्तार
अभियुक्त पर एसएसपी देहरादून द्वारा 10 हजार रू0 का ईनाम किया था घोषित
अभियुक्त द्वारा शाखा प्रबन्धक रहते हुए फर्जी खातों के माध्यम से पीड़ितों के नाम पर 01 करोड 01 लाख पचास हजार रू0 का लोन स्वीकृत करवाकर स्वंय हडपी थी लोन की धनराशि
फ़रार अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु स्पेशल टीम बनाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना प्रभारियों को दिये गये है सख्त निर्देश।
’कोतवाली पटेलनगर’
वादी अभिषेक राणा (शाखा प्रबन्धक) यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया निरंजनपुर द्वारा थाना पटेलनगर में लिखित तहरीर दी गई थी कि उनके द्वारा जुलाई 2021 में श्री अमित सिंह के स्थान पर शाखा प्रबन्धक के रूप में नियुक्ति ली गई थी। इसके पश्चात बैंक द्वारा जारी किये गये ऋण खातों के ऑडिट के दौरान संज्ञान में आया कि पूर्व शाखा प्रबन्धक अमित सिंह द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान शिवानी पत्नी स्वप्निल कुमार तथा मनोहर सिंह पुत्र नाथी राम के नाम से लगभग 01 करोड 01 लाख पचास हजार रू0 के 02 अलग-अलग लोन जारी किये गये थे, परन्तु उक्त दोनो ऋण खातों से सम्बन्धित कोई भी दस्तावेज बैंक के आधिकारिक रिकार्ड में दर्ज नही थे। उपरोक्त दोनो खाते पूर्व शाखा प्रबन्धक अमित सिंह द्वारा फर्जी व कूट रचित तरीके से खुलवाकर उसमें जारी किये गये लोन की राशि का गबन किया गया। लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर में मु0अ0सं0 130 / 2022 धारा 420/409/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया था। अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त अमित कुमार लगातार फरार चल रहा था, जिसके विरूद्ध पुलिस द्वारा मां0 न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त किये गये थे। अभियुक्त के लगातार फरार चलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त पर 10000/- रू0 का ईनाम घोषित करते हुए अभियुक्त की जल्द गिरफ्तारी हेतु कडे निर्देश जारी किये गये थे। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार उसके छिपने के सभी सम्भावित स्थानो पर दबिशें दी जा रही थी, जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक: 31-10-23 को पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को त्रिलोकपुरी दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
’नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त’
अमित सिह पुत्र बुद्वि सिह निवासी 266 ब्लॉक 12 त्रिलोकपुरी पडपडगंज, थाना कल्याणपुरी, दिल्ली, उम्र 36 वर्ष ।
पुलिस टीम
1- अ0उ0नि0 श्री डालेन्द्र चौधरी
2- कानि0 मान सिह
भू माफियाओ के विरूद्ध सख्त एक्शन में दून पुलिस कप्तान। –
भू- माफियाओ के बचने के सभी रास्ते हो रहे बंद, जा रहे सलाखों के पीछे।
भूमि धोखाधडी में लिप्त 05 अभियुक्तों को गैंगस्टर एक्ट में दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार सभी अभियुक्त हैं आदतन अपराधी, अभियुक्तों के विरूद्ध भूमि धोखाधडी व अन्य आपराधिक मामलों के कई अभियोग हैं पंजीकृत।
भू-माफियाओं का गढ नही बनने देगें देहरादून को, सभी भू-माफिया जायेंगे सलाखों के पीछे, सम्पत्ति भी होगी जब्त: एसएसपी देहरादून।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर भू-माफियाओं के विरूद्ध बडी कार्यवाही करते हुए कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त ताजदीन व उसके 04 अन्य सहायोगियों, जो भूमि धोखाधडी, मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य आपराधिक गतिविधियो में लिप्त थे तथा उक्त सभी अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-617/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था, को दिनांक: 31-10-23 को महाराणा प्रताप गेट आईएसबीटी से गिरफ्तार किया गया। उक्त सभी अभियुक्त भूमि धोखाधडी, मादक पदार्थो की तस्करी व अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्त थे, जिनके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानो में कई अभियोग पंजीकृत किये गये थे।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
01: ताजदीन पुत्र सलीम अहमद निवासी मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 46 वर्ष
02: मौ0 आरिफ पुत्र शब्बीर निवासी मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 41 वर्ष
03: अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम व पोस्ट मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 41 वर्ष
04: आबिद पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम व पोस्ट मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष
05: मौ0 आदिल पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम व पोस्ट मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 43 वर्ष
पुलिस टीम:
1-उ0नि0 श्री संजीत कुमार, चौकी प्रभारी आईएसबीटी
2-उ0नि0 श्री सुनील कुमार
3-हेड कानि0 सुनीत कुमार
4-कानि0 आबिद अली
5-कानि0 सूर्यप्रकाश
6-कानि0 विनोद बचकोटी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह को “PRIDE OF DOON AWARD” से नवाजा गया –
आज दिनांक 1 नवंबर 2023 को DOON CITIZENS COUNCIL द्वारा होटल मधुबन राजपुर रोड में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल केरल श्री आरिफ मोहम्मद खान द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून श्री अजय सिंह को “PRIDE OF DOON AWARD” से नवाजा गया